जल अनुसंधान प्रयोगशाला (डबल्यु आर एल),
अनुप्रयुक्त रसायन तथा संक्षारण प्रभाग(एसीसी),
राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एन एम एल) , जमशेदपुर
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर),भारत.
सेफवाटर.इन भारत की राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (रा० धा० प्र०) की जल अनुसंधान प्रयोगशाला ( डब्ल्यु० आर० एल०) की आधिकारिक वेबसाइट है . जल अनुसंधान प्रयोगशाला का लक्ष्य हमारे देश के पानी संबंधित समस्याओं का व्यवहार्य और उपयुक्त समाधान प्रदान करना है. हमारा उद्देश्य इस वेबसाइट के माध्यम से पानी की गुणवत्ता के विभिन्न मुद्दों तथा उन्हें सुलझाने के संभव तरीकों का सभी के लिए मुक्त जानकारी प्रदान करना है. हमारा विशेष ध्यान कम लागत के स्वदेशी / परंपरागत खनिजों का दस्तावेज़ तैयार करना जिसका जल शोधन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस वेबसाइट के माध्यम से हम सभी जागरूक लोगों से डेटाबेस के आगे की समेकन तथा आम जनता तक अपनी पहुँच का विस्तार में भागीदारी की आशा रखते हैं .